मुंबई : कोरोना महामारी के वक्त मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद की मुश्किल खत्म होने का नाम नई के रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकार लगातार दूसरे दिन उनके घर सर्वे करने पहुंची।बुधवार को इनमक टैक्स की टीम ने सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया था | सूत्र को मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है। सोनू सूद के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है।हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक सोनू सूद के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।