Home » पश्चिम बंगाल » बड़ी खबर : जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में लगी आग, दहशत में दिखे मरीज और परिजन

बड़ी खबर : जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में लगी आग, दहशत में दिखे मरीज और परिजन

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद अस्पताल आये मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। हालाँकि अच्छी खबर यह है कि इस आग से किसी प्रकार की जानमाल की नुकसान नहीं. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद अस्पताल आये मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। हालाँकि अच्छी खबर यह है कि इस आग से किसी प्रकार की जानमाल की नुकसान नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक आज अस्पताल के एक पुराने भवन की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्क्त एक बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए।
इस घटना की खबर पाकर अस्पताल के सुपर ग्याराम नस्कर सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग से अस्पताल के प्रशासनिक भवन के कई इमरजेंसी पेपर जल गए है। इधर आग लगाने के कारणों का पता नहीं चला है और इसकी जांच की जा रही है।

Trending Now

 

Photos

Videos

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़