Home » क्राइम » भगवान के घर में भी चोरी, सिलीगुड़ी संलग्न वटेश्वरी शिव काली मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, 1 साल में हुई चार बार चोरी

भगवान के घर में भी चोरी, सिलीगुड़ी संलग्न वटेश्वरी शिव काली मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, 1 साल में हुई चार बार चोरी

सिलीगुड़ी। लोगों के घरों के अलावा चोर भगवान के मंदिर को भी निशाना बनाने लगे हैं। सिलीगुड़ी और संलग्न इलाकों में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गयी हैं। सिलीगुड़ी के कावाखाली स्थित वटेश्वरी. . .

सिलीगुड़ी। लोगों के घरों के अलावा चोर भगवान के मंदिर को भी निशाना बनाने लगे हैं। सिलीगुड़ी और संलग्न इलाकों में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गयी हैं। सिलीगुड़ी के कावाखाली स्थित वटेश्वरी शिव काली मंदिर में रविवार की रात को चोरी हो गयी। इस घटना पूरे इलाके मे कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि 2011 साल मे बनी कावाख़ाली सहित कलोमजोत इलाके में स्थित एकमात्र वटेश्वरी शिवकाली मंदिर नाम से परिचित मंदिर में पिछले 1 साल में एक बार नही बल्कि चार-चार बार चोरी की घटना घट चुकी हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह जब वे मंदिर मे पूजा करने आये, तब उन्होंने देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ हैं। मंदिर मे दान बॉक्स रखा हुआ था, वह भी नही था। यहाँ तक कि मंदिर में लगी लाइट भी टूटे हुए अवस्था में पड़े हुए थे।
इस घटना की खबर मिलने पर लोगों ने मेडिकल आउटपोस्ट थाना के पुलिस को सूचित किया। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस ने बताया कि मंदिर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना बहुत जरूरी हैं। बिना सिसिटीवी कैमरे के चोर को पकड़ना बहुत मुश्किल हैं। मंदिर सूत्रों के अनुसार चोर जो दान बॉक्स ले गए हैं। इस दान पेटी को एक साल पर खोलने के बाद इसमें करीब 20 से 25 हजार रुपये जमा होते हैं।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स