पटना। बिहार के बांका में एक महिला पति की गैरहाजिरी में तीन दिन से एक युवक के साथ घर में रह रही थी. गांव वालों ने पूछा तो उसे अपना भाई बताया. इसके बाद महिला लगातार उसके साथ रह रही थी. वह घर से बाहर बहुत कम निकलती थी. तब गांव वालों को दोनों पर शक हुआ. इसके बाद गांव के कुछ लोग एक साथ महिला के घर के अंदर घुस गए तो वहां महिला उस शख्स के साथ आपत्तिजनक हाल में मिली जिसे वह अपना भाई बता रही थी.
तब गांव वालों ने महिला को कपड़े पहनने दिया, जबकि युवक को नंगा ही बाहर लाकर पोल में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. गांव वाले जब युवक की पिटाई कर रहे थे तब महिला उसे बचाने के लिए सामने आ रही थी. महिला युवक से चिपककर उसे बचा रही थी. महिला का पति बाहर काम करता है. मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का है.
कथित भाई के साथ बिना कपड़ों के मिली महिला
दरअसल पति की गैरमौजूदगी में एक महिला ने अपने घर पर युवक को बुला लिया. आसपास के लोगों को उसने बताया कि युवक उसका भाई है. इसके बाद से वह लगातार युवक के साथ घर में बंद थी. दोनों बाहर नहीं दिख रहे थे . तब आसपास के कुछ युवकों को शक हुआ तो उसने महिला के घर में छापेमारी कर दी और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
प्रेमी को बचाने सबके सामने आ गई महिला
गांव वालों ने बताया कि महिला के साथ युवक तीन दिन से उसके घर रह रहा था. लोगों ने पूछा तो उसे अपना भाई बताया लेकिन वह उसके साथ गलत अवस्था में पकड़ी गई. महिला का पति परिवार को चलाने के लिए बाहर रहता है और पत्नी यहां गलत काम कर रही थी. महिला के प्रेमी की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गांव वालों से अपने प्रेमी को बचाती नजर आ रही है.
इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों से बचाया और फिर महिला के साथ थाने ले गई. चूकि इस मामले में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की तो पुलिस ने बांड लिखवा कर दोनों को थाने से ही छोड़ दिया.