कोलकाता। विधानसभा चुनाव के बाद लगातार भाजपा को झटके लग रहे हैं। भाजपा कई नेता टीएमसी में शामिल हो गये हैं। अब बंगाल बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार के टीएमसी में शामिल होने की अटकलों पर मंगलवार को विराम लग गया। वह नजरूल मंच में टीएमसी की राज्य कमेटी की बैठक में पहुंचे और टीएमसी में शामिल हो गए।
बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपने दो नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। इनमें जय प्रकाश मजुमदार शामिल थे। भाजपा नेताओं पर आरोप था कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। बता दें कि एक माह पहले ही जय प्रकाश को भाजपा ने प्रदेश की नयी समिति का प्रवक्ता बनाया गया था, लेकिन रीतेश तिवारी को कमेटी में शामिल नहीं किया गया था।
बता दें कि टीएमसी की राज्य कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में जय प्रकाश मजूमदार भी उपस्थित थे। कोलकाता नगर निगम के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ने मजूमदार को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया। इस अवसर पर तन्मय घोष भी टीएमसी में शामिल हुए। जयप्रकाश मजूमदार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें इसके पहले मुकुल रॉय और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी छोड़ कर टीएमसी मे शामिल हो गये थे।