Home » दिल्ली » भाजपा ने वापस लिया नाम, शैली ओबेरॉय बनीं एमसीडी की मेयर

भाजपा ने वापस लिया नाम, शैली ओबेरॉय बनीं एमसीडी की मेयर

नई दिल्ली। दिल्ली महानगर पालिका (MCD) के मेयर के चुनाव के लिए बुधवार का दिन अहम रहा। भाजपा ने मतदान से ठीक पहले अपनी मेयर उम्मीदवार शिखा राय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडे का नाम वापस ले लिया। इसके. . .

नई दिल्ली। दिल्ली महानगर पालिका (MCD) के मेयर के चुनाव के लिए बुधवार का दिन अहम रहा। भाजपा ने मतदान से ठीक पहले अपनी मेयर उम्मीदवार शिखा राय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडे का नाम वापस ले लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय शैली ओबेराय महापौर निर्वाचित हो गईं। इसी तरह आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने हैं।
भाजपा ने क्यों वापस लिए नाम
भाजपा ने विरोधस्वरूप नाम वापस लिए हैं। भाजपा का कहना है कि सदन में बहुमत होने के कारण आम आदमी पार्टी मनमानी कर रही है और नियमों की अनदेखी कर रही है। यही कारण है कि पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए हैं। आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी में 138 का मैजिक नंबर है। इस तरह अब शैली ओबेरॉय का मेयर बना रहना तय था।
भाजपा ने नाम वापस लेकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि हमारे पास महापौर के नंबर नहीं है, इसलिए हमने यह पद छोड़ दिया है। इसी प्रकार अब भाजपा की अपेक्षा है कि आप स्थायी समिति का गठन होने दें।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन