Home » पश्चिम बंगाल » भारत के 16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को दी शह और मात

भारत के 16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को दी शह और मात

चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया। प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले. . .

चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया। प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थीं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रगाननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
इसके अलावा प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रॉ खेलीं जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जॉन क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें खिलाड़ी को जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है। प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।

Web Stories
 
Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में