जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे मंत्री अरूप विश्वास ने तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की। बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में उत्तर बंगाल के लोगों से झूठ बोलकर और प्रलोभन देकर वोट लिये हैं, लेकिन अब लोगों को इस पार्टी की सच्चाई का पता चल गया है। हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर लोगों के पास जा रहे हैं और लोग हमें आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
श्री विश्वास ने बताया कि ममता बनर्जी की 76 परियोजनाओं को लेकर हम जनता के पास जा रहे हैं। जलपाईगुड़ी, मयनागुड़ी और मालबाजार नगरपालिका में कुल 57 वार्ड हैं और सभी पर तृणमूल जीतेगी, क्योंकि विरोधी ममता की आंधी में उड़ जायेंगे। बैठक में अरूप विश्वास के साथ मंत्री बुलू चिकबराइक, रायगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी के विधायक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा और जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल सभापति महुआ गोप उपस्थित थे।
इसके पहले जलपाईगुड़ी शहर पर तृणमूल नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया।