Home » लेटेस्ट » मकर संक्रांति पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, सुबह 7 बजे तक 15 लाख ने लगाई डुबकी, सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

मकर संक्रांति पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, सुबह 7 बजे तक 15 लाख ने लगाई डुबकी, सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर संगम घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ आया है। कड़ाके की ठंड के बीच भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह 7 बजे. . .

प्रयागराज। प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर संगम घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ आया है। कड़ाके की ठंड के बीच भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह 7 बजे तक 15 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया था। घाट पर देर रात से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि मकर संक्रांति के स्नान पर संगम घाट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है। आज सुबह घाटों पर घना कोहरा छाया हुआ है, इसके बावजूद पूरी हमारी पूरी टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि हालात पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें गश्त भी कर रही हैं।

लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने बताया कि बुधवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति का स्नान किया था। उनके अनुसार, लगभग 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई थी। आज सुबह से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार बनी हुई है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

घने कोहरे के कारण पुलिस की गश्ती बढ़ी

एसपी ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। जिसे देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे कोई श्रद्धालु रास्ता भटक न जाए। संगम और आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक तथा भीड़ प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम