मुंबई। देश की बड़ी कंपनियों में से एक जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से बड़ी खबर आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12000 करोड़ के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौड़ को गिरफ्तार किया है। मनोज पर आरोपी हैं कि इनके जरिए जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) ने 12000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। साथ ही घर खरीदाने वालों के पैसे की हेराफेरी भी की।
मई महीने में ED ने मारी थी छापेमारी
बता दें कि 23 मई 2025 में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत जेपी इंफ्राटेक, जेपी एसोसिएट्स और संबंधित कंपनियों के ठिकानों पर रेड मारी थी। दिल्ली और मुंबई समेत करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी ली गई थी और डॉक्यूमेंट खंगाले गए थे। छापेमारी में कैश, कई डॉक्यूमेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक रिकॉर्ड बरामद किए गए थे। वहीं करीब एक करोड़ 70 लाख कैश बरामद हुआ था। आरोप हैं कि कंपनी ने उसके प्रोजेक्ट के तहत घर खरीदने वालों के पैसों का दुरुपयोग किया और उसे दूसरी जगह इन्वेस्ट किया।