Home » पश्चिम बंगाल » महकमा परिषद के खिलाफ माकपा ने खोला मोर्चा : भ्रष्टाचार व विफलता का आरोप लगते हुए किया धरना प्रदर्शन

महकमा परिषद के खिलाफ माकपा ने खोला मोर्चा : भ्रष्टाचार व विफलता का आरोप लगते हुए किया धरना प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला वाम मोर्चा ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर भ्रष्टाचार और विफलता का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद अभियान का आह्वान किया। सिलीगुड़ी के महानंदा घाट से शुक्रवार दोपहर विरोध मार्च निकाला गया। जुलूस सिलीगुड़ी शहर के मुख्य. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला वाम मोर्चा ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर भ्रष्टाचार और विफलता का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद अभियान का आह्वान किया। सिलीगुड़ी के महानंदा घाट से शुक्रवार दोपहर विरोध मार्च निकाला गया।
जुलूस सिलीगुड़ी शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महकमा परिषद के सामने आया, जहां जिला वाममोर्चा द्वारा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद दार्जिलिंग जिला वाममोर्चा की ओर से सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष को अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा गया।
वाममोर्चा की मांगों में ग्राम पंचायतों के बकाया वेतन का तत्काल भुगतान, 100 दिन का काम जल्द से जल्द शुरू करने , गरीब लोगों के लिए बालू पत्थर निकालने का अधिकार शामिल था। इन मांगों को लेकर वे काफी देर तक माकपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन