Home » पश्चिम बंगाल » महापांचवी में कोहरे में लिपटा जलपाईगुड़ी शहर

महापांचवी में कोहरे में लिपटा जलपाईगुड़ी शहर

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है। लोग पूजा के जश्न में डूबा है। गली मोहल्ले , बाजार हाट सभी जगह पूजा का खुमार देखने को मिल रहा है। इस बीच जलपाईगुड़ी जिले में मौसम की बेरुखी. . .

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है। लोग पूजा के जश्न में डूबा है। गली मोहल्ले , बाजार हाट सभी जगह पूजा का खुमार देखने को मिल रहा है। इस बीच जलपाईगुड़ी जिले में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं। महापंचमी के दिन सुबह जलपाईगुड़ी व उसके आस पास का इलाका कोहरे की चादर से ढका देखने को मिला। रविवार सुबह सात बजे जलपाईगुड़ी शहर पूरी तरह से कोहरे में डूबा था। सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। साथ ही पूरा शहर घने कोहरे में लिपटा था । घने कोहरे के बीच सुबह सड़क पर वाहनों को हेडलाइट्स जलाकर यातायात करना पड़ा। ठण्ड व घने कोहरे के कारण पैदल यात्रियों को भी परेशानी हुई। हालाँकि कुछ लोग ठण्ड व घने कोहरे का मजा भी लेने नजर आये। इन लोगों ने बताया वे आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और सुबह का मजा कुछ अलग तरीके से लिया.

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली