Home » उत्तर प्रदेश » माफिया अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल, साबरमती से तिहाड़ जेल भेजने की हो रही तैयारी

माफिया अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल, साबरमती से तिहाड़ जेल भेजने की हो रही तैयारी

लखनऊः गुजरात की साबरमती जेल में सजा काट रहे उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की जेल जल्द बदली जाएगी। अतीक को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि, आपराधिक. . .

लखनऊः गुजरात की साबरमती जेल में सजा काट रहे उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की जेल जल्द बदली जाएगी। अतीक को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते यह बदलाव किया जा रहा है। तिहाड़ जेल में ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। पुलिस उमेश हत्याकांड में अतीक के शामिल होने के सबूतों के आधार पर SC से जेल बदलने के लिए अनुरोध करेंगी।
बता दें कि, प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके बाद फिर से उसे साबरमती जेल पहुंचा दिया गया। SC के निर्देश पर ही अतीक साबरमती जेल में बंद है। यहां अतीक अहमद कैदी नंबर 17052 के रूप में रह रहा है। साथ ही अतीक को रोज जेल में काम भी करना होगा। उसे झाड़ू लगाने का काम मिला है। साथ ही भैंस नहलाने का भी काम अतीक को दिया गया है। इसके लिए उसे 25 रुपए दिहाड़ी मिलनी थी। इसी बीच अब पुलिस अतीक की जेल बदलने की तैयारी कर रही है। पुलिस को अतीक के उमेशपाल हत्याकांड में शामिल होने के सबूत मिले थे। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस सुप्रीम कोर्ट से जेल बदलने की गुहार लगाएंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार अब माफिया अहमद को साबरमती जेल में नहीं रखना चाहती है। माफिया अतीक यूपी सरकार के खर्च पर ही साबरमती जेल में रह रहा है। 2019 की शुरुआत में देवरिया जेल प्रकरण के बाद माफिया अतीक अहमद की जेल बदली गई थी। सुप्रीम कोर्ट के कड़े रवैए के बाद यूपी सरकार तब एमिकस क्यूरी ने अतीक को साबरमती जेल भेजने पर प्रस्ताव रखा था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर किया था। इसके बाद 4 जून, 2019 को अतीक को साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। हाल ही में अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को उम्रकैद की सजा मिली थी। जिसके बाद से वो साबरमती जेल में बंद है।