Home » धर्म » मालदा में 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन का शुभारंभ, निकली भव्य शोभा यात्रा

मालदा में 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन का शुभारंभ, निकली भव्य शोभा यात्रा

मालदा। हबीबपुर ब्लॉक के झिंझिनी पुकुर क्षेत्र में 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन शुभारंभ हुआ। बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत की झिंझिनीपुकुर पूजा समिति ने बुधवार से राधा कृष्ण पर्व पर इस लीला संकीर्तन का आयोजन किया है। आज सुबह इस पूजा. . .

मालदा। हबीबपुर ब्लॉक के झिंझिनी पुकुर क्षेत्र में 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन शुभारंभ हुआ। बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत की झिंझिनीपुकुर पूजा समिति ने बुधवार से राधा कृष्ण पर्व पर इस लीला संकीर्तन का आयोजन किया है। आज सुबह इस पूजा के आसपास क्षेत्र की कई महिलाएं सिर पर कलस लेकर भव्य शोभायात्रा के माध्यम से नदी से जल भरने गईं। झिंझिनी पुकुर क्षेत्र में यह नाम संकीर्तन अगले एक सप्ताह तक चलेगा।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज