Home » पश्चिम बंगाल » मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया, कहा- टीएमसी और भाजपा एक दूसरे की गलत नीतियों पर साधे हुए है चुप्पी

मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया, कहा- टीएमसी और भाजपा एक दूसरे की गलत नीतियों पर साधे हुए है चुप्पी

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम पार्टी कार्यालय के अनिल विश्वास भवन में सोमवार को डीवाईएफआई की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में डीवाईएफआई की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी उपस्थित रही। पत्रकार वार्ता में मौजूद मीनाक्षी ने कहा कि. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम पार्टी कार्यालय के अनिल विश्वास भवन में सोमवार को डीवाईएफआई की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में डीवाईएफआई की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी उपस्थित रही।
पत्रकार वार्ता में मौजूद मीनाक्षी ने कहा कि 13 अप्रैल को डीवाईएफआई के आह्वान पर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में मुख्य रूप से डीआईएफआई के छात्रसंघ द्वारा उत्तर कन्या अभियान चलाया जाएगा। डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने इस दिन बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की विभिन्न नीतियों की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे की गलत नीतियों पर चुप्पी साध रहे हैं। इसलिए अगले 13 अप्रैल को डीवाईएफआई राज्य सरकार के विभिन्न भ्रष्टाचारों के खिलाफ उत्तर कन्या अभियान चलाएगा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन