Home » धर्म » युवक ने अपने खर्च से बनाई मंदिर, ग्रामीणों को सौंपा, बच्चों ने किया उद्घाटन

युवक ने अपने खर्च से बनाई मंदिर, ग्रामीणों को सौंपा, बच्चों ने किया उद्घाटन

मालदा। मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के चरियनंतपुर कमरपारा गांव में श्रावण मास के पहले सोमवार को एक युवक ने अपने खर्च पर महादेव और हनुमान मंदिर बनवाकर ग्रामीणों को दान कर दिया। सोमवार को उस गांव के विशाल. . .

मालदा। मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के चरियनंतपुर कमरपारा गांव में श्रावण मास के पहले सोमवार को एक युवक ने अपने खर्च पर महादेव और हनुमान मंदिर बनवाकर ग्रामीणों को दान कर दिया। सोमवार को उस गांव के विशाल शिव और बजरंगबली मंदिर का शुभ उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन उस गांव के बच्चों ने किया।
मंदिर का निर्माण गांव के लड़के साहिब पांडे ने करवाया है। वह कई महीनों से ग्रामीणों के लिए एक मंदिर बनाना चाहता था और आखिरकार उसकी यह तमन्ना पूरी हो गयी है। आज मंगलवार से बजरंग बली मंदिर और महादेव मंदिर में विधवत पूजा किया गया|

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान