डेस्क। फिल्म धुरंधर को लेकर रणवीर सिंह काफी चर्चा में हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का प्लॉट पाकिस्तान की रीयल स्टोरी पर आधारित है और कुछ आरपत्तियों के चलते फिल्म को पाकिस्तानियों ने अपने देश में रिलीज नहीं होने दिया था।
हालांकि ये भी सच्चाई है कि पाकिस्तान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पाइरेसी करके गुपचुप तरीके से देखा गया था। लेकिन इस वक्त रणवीर सिंह को लेकर दूसरा बवाल मचा हुआ है क्योंकि एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह को पाकिस्तान की फिल्म में कैमियो करते हुए देखा जा सकता है।
अली जफर की फिल्म
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इंडिया पाकिस्तान के बिगड़े रिश्तों के बाद भी रणवीर सिंह का किसी पाक फिल्म में दिखना काफी हैरान करने वाला है। हालांकि ये वीडियो साल 2018 का है और इस फिल्म का नाम है ‘तीफा’। बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह भी दिखे हैं लेकिन वो खुद वहां कैमियो के लिए नहीं गए थे।
दरअसल इस फिल्म के लीड एक्टर अली जफर और माया अली एक सीन कर रहे हैं और अचानक से रणवीर सिंह की एक बड़ी सी होर्डिंग दिखाई जाती है जो कि पास में ही लगी होती है। इसी को लेकर लोगों ने तूल बना लिया है कि ये पाकिस्तान में कैमियो है। बता दें कि अली जफर और रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में भी साथ काम किया है।
क्या बोले लोग?
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, टीफा मुश्किल में है, ”पूरे थिएटर रन के दौरान इसके कलेक्शन को धुरंधर के वीकेंड मॉर्निंग शो ने पीछे छोड़ दिया।” एक ने लिखा, ”हमजा अली मजहरी।” एक का कहना है, ”ये इस फिल्म में क्या कर रहा है।” एक ने लिखा, ”मुझे हैरानी होती है कि रणवीर और अली अब भी दोस्त हैं या कम से कम उनके बीच अच्छे संबंध हैं। ‘किल दिल’ के प्रमोशन के बाद से मैंने उन्हें साथ नहीं देखा है।” देखिए वीडियो..