चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और सवाईमाधोपुर में हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, हादसा आधी रात के बाद उदयपुर–चित्तौड़गढ़ हाईवे पर नरधारी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक बैल का शव पड़ा हुआ था, जो अंधेरे में कार चालक को दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार कार जैसे ही शव से टकराई, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटते हुए दूसरी लेन में जा पहुंचा।
इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाले भी घबरा गए
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को सीधा कराया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। बाहर निकालने पर पता चला कि कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाले भी पहली नजर में हालत देखकर घबरा गए।
बताया जा रहा है कि हाइवे को साफ करा दिया गया है। अब यहां आवागमन सामान्य हो गया है. मृतकों के परिजनों का पता लगाकर उन्हें कॉलकर तमाम बातों की जानकारी दे दी गई है।
सवाईमाधोपुर में दो ट्रकों की भिड़त में तीन लोगों की मौत
उधर, सवाई माधोपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा कुश्तला तिराहे के पास हाईवे पर उस समय हुआ, जब दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।