कूचबिहार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सांसद पद रद्द करने के विरोध में आज कूचबिहार अस्पताल मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। जाम के चलते पूरे इलाके में भीषण जाम लग गया। रविवार दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस सड़क को जाम करना शुरू कर दिया। यह सड़क जाम करीब 30 मिनट तक चली। जाम के कारण इलाके में भारी जाम लग गया। मालूम हो कि पहले दो साल जेल और फिर राहुल गांधी की सांसद पद की सदस्यता की अस्वीकृति – इन दोनों झटकों से राष्ट्रीय कांग्रेस के खेमे में व्यावहारिक रूप से उथल-पुथल मची हुई है। मालूम हो कि कांग्रेस इसका जोरदार प्रतिवाद शुरू करने जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का सांसद पद खारिज, इस फैसले को लेकर फिलहाल राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है।
Post Views: 1