लखीमपुर हिंसा के बाद यूपीए की सियासी काफी गरम हो गई हैं। जहां एक तरफ प्रशासन आरोपी को ढूंढने में नाकाम हो रही है वही विपक्ष भी इस सियासी गर्मी में अपना रोटी भी सेख लेना चाहती है।

एक के बाद एक बारे-बारे नेता लखीमपुर जाने को बेताब नजर आ रही है इसी सिलसिले में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केसी वेणुगोपाल के साथ लखीमपुर जा रहे हैं। इतना ही नहीं 2 दिन तक हिरासत में रहने के बाद अब प्रियंका वाड्रा को भी यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है। वे लोग लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो चुके है।