Home » महाराष्ट्र » लालबागचा राजा के दरबार में अंबानी फैमिली : गोल्डन रोल्स रॉयस में पहुंचे मुकेश अंबानी, बहू-बेटे के साथ माथा टेका

लालबागचा राजा के दरबार में अंबानी फैमिली : गोल्डन रोल्स रॉयस में पहुंचे मुकेश अंबानी, बहू-बेटे के साथ माथा टेका

मुंबई। मुकेश अंबानी अपने परिवार समेत लालबागचा राजा का दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वो अपनी गोल्डन कलर की रोल्स रॉयस कार में नजर आए। मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा की आरती की। उनके साथ पत्नी. . .

मुंबई। मुकेश अंबानी अपने परिवार समेत लालबागचा राजा का दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वो अपनी गोल्डन कलर की रोल्स रॉयस कार में नजर आए। मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा की आरती की। उनके साथ पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दोनों बेटे और बहुएं मौजूद थीं।
नीता अंबानी पिंक कलर के सूट में नजर आईं। बहू राधिका मर्जेंट लाइट कलर के सूट में माथे पर तिलक लगाकर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा अंबानी ग्रीन कलर के एथनिक लुक में दिखीं।
अंबानी फैमिली के लिए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम
मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। उनके आस-पास कई गनर तैनात थे। मुकेश अंबानी अपनी रोल्स रॉयस कार में नजर आए। इसके अलावा बाकी फैमिली मेंबर मर्सिडीज और ‌BMW में दिखाई दिए।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम