दार्जिलिंग : पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग में तिब्बती शरणार्थी केंद्र , वीवीए स्कूल क्षेत्र में घूम रहे हिमालयन ब्लैक बियर जोरबंगलो वन्यजीव विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में जा फंसा। रेंज अधिकारी, स्वपन हिंगमंग ने कहा कि “पिछले दो सप्ताह से हिमालयन ब्लैक बियर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आखिरकार उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया । उन्होंने कहा रियायशी इलाके में हिमालयन ब्लैक बियर की उपस्थिति चिंताजनक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा चिकित्सीय जांच के बाद हिमालयन ब्लैक बियर को जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
Post Views: 0