Home » पश्चिम बंगाल » वन विभाग ने चलाया अभियान, अढ़ाई लाख मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त

वन विभाग ने चलाया अभियान, अढ़ाई लाख मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त

अलीपुरद्वार । वन विभाग ने गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के चिंचुला चाय बागान से सटे इलाके में छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की हैं। वन विभाग सुत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बक्सा टाइगर. . .

अलीपुरद्वार । वन विभाग ने गुरुवार को कालचीनी प्रखंड के चिंचुला चाय बागान से सटे इलाके में छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की हैं।
वन विभाग सुत्रों के अनुसार  गुप्त सूचना के आधार पर बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के  पाना मोबाइल रेंज के वन कर्मियों ने छापेमारी कर अवैध टिक व साल की लकड़ियां बरामद की। वन विभाग के अनुसार बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य  2 से 2.5 लाख रुपए है।