Home » लेटेस्ट » वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुलिस ने खोला “हाउस ऑफ ऑनर”, हेल्पलाइन जारी 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुलिस ने खोला “हाउस ऑफ ऑनर”, हेल्पलाइन जारी 

सिलीगुड़ी: वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सम्मान का घर ” नामक एक मनोरंजन क्लब शुरू किया गया है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से घर में अकेले रह रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस “हाउस ऑफ ऑनर” के. . .

सिलीगुड़ी: वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सम्मान का घर ” नामक एक मनोरंजन क्लब शुरू किया गया है।  सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से घर में अकेले रह रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस “हाउस ऑफ ऑनर” के सदस्य बन सकते हैं। पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर 8388997566 पर कॉल करने पर नजदीकी थाने का नोडल अधिकारी उनके घर जाकर सारी जानकारी जुटाएगा और उन्हें इस घर का सदस्य बनाएगा। इतना ही नहीं यहाँ  के सदस्यों की किसी भी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।इसके लिए  आज  पुलिस की ओर से 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। जो इन वरिष्ठ सदस्यों की सभी समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ उन्हें अकेलेपन से बचाने की कोशिश करेंगे। इस कारण से, हर एक या दो महीने में,  यहाँ के  सदस्य के साथ एक बैठक करेंगे ।उत्तरायण, माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी महकमा में इस “हाउस ऑफ ऑनर” में एक लाउंज रूम, टेलीविजन प्रणाली और एक पुस्तकालय के साथ एक ध्यान केंद्र है। पुलिस आयुक्त ने  60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अगले 15 दिनों के भीतर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपना नाम दर्ज कराएं।