सिलीगुड़ी। बाघाजतिन के नाम से विख्यात क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ मुखर्जी की आज 143वीं जयंती है। इस दिन को बघाजतिन मेन रोड इलाके में मनीष बसु, निपेन सरकार, पार्थ चक्रवर्ती, बोल्टन चौधरी, रतन भौमिक, कमल देबनाथ, माणिक कुंडू जैसे वरिष्ठ लोगों के द्वारा कुछ अलग तरीके से मनाया गया
जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम अवकाश नामक संगठन के तत्वावधान में आयोजित की गयी। कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने बाघाजतीन की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद गरीब लोगों के बीच मच्छरदानी और मिठाई बांटे।
Post Views: 2