Home » खेल » विराट कोहली ने जीता फैंस का दिल, 71 वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद मां को किया याद, जानें क्या कहा

विराट कोहली ने जीता फैंस का दिल, 71 वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद मां को किया याद, जानें क्या कहा

वडोदरा। विराट कोहली ने रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया. . .

वडोदरा। विराट कोहली ने रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने टेंशन भरी चेज में चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में विराट को 71 वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जो उनके वनडे करियर का 45वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है. आखिरी चार वनडे में ये उनका दूसरा ऐसा अवॉर्ड है.

कोहली ने मां को किया याद

मैच के बाद हर्षा भोगले से बातचीत में विराट ने अपने सभी अवॉर्ड्स के बारे में दिल छू लेने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि वो अपने सारे अवॉर्ड्स अपनी मां के पास गुड़गांव के घर भेज देते हैं, क्योंकि मां को उन्हें संभालकर रखना बहुत पसंद है. विराट ने मुस्कुराते हुए कहा, “सच बताऊं तो मुझे पता ही नहीं कि मैंने कितने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. मैं सब अपनी मां के पास गुड़गांव भेज देता हूं, उन्हें रखना अच्छा लगता है. अगर पीछे मुड़कर अपनी पूरी जर्नी देखूं तो ये मेरे लिए सपने सच होने जैसा है. मुझे अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है, आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मेरे दिल में बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं और मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.”

विराट के 28 हजार रन पूरे

इस मैच में विराट ने एक और इतिहास रचा. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया. इस लिस्ट में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) उनसे आगे हैं.
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स की बात करें तो वनडे में विराट के 45 अवॉर्ड्स हैं, जिनमें सिर्फ सचिन (62) और सनथ जयसूर्या (45) उनसे आगे हैं. सभी फॉर्मेट मिलाकर उनके कुल 71 POTM अवॉर्ड्स हो गए हैं, और वो सचिन के रिकॉर्ड (76) के बहुत करीब पहुंच चुके हैं.

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम