जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में विश्वकर्मा पूजा पर बाजारों में ख़ास चहलपहल नहीं देखी जा रही है। कल विश्वकर्मा पूजा है। इधर बाजार में मूर्तियों से लेकर फल व अन्य पूजन सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती महंगाई से खरीदार और विक्रेता दोनों चिंतित दिख रहे हैं। गौरतलब है कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से नहीं मनाई गयी। इसलिए इस साल बाजारों में मूर्तियां भी कम देखी जा रही है। इस वजह से मूर्ति की कीमत कुछ हद तक बढ़ गई है। हालांकि जलपाईगुड़ी दिन बाजार समेत अन्य बाजारों में इतनी भीड़ नहीं देखी गई। प्रतिमा भी इस साल काफी संख्या में बाजार में नहीं आईं है।
Post Views: 0