मालदा। पति से अलग रह रही महिला के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इंकार करने का मामला मालदा में सामने आया है । एक जमीन कारोबारी पर आरोप है किस उसने लंबे समय से शादी का झांसा देकर एक शादी शुदा महिला से सहवास किया, मगर अब वह उससे छुटकारा पाना चाहता है। वहीं, इस घटना को लेकर पड़ोस की महिला ने व्यवसायी के घर के सामने बैठकर विरोध जताया। घटना पुराने मालदा थाना क्षेत्र के महिषबथानी ग्राम पंचायत के गोलपाड़ा क्षेत्र में की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला और आरोपी जमीन कारोबारी दोनों शादीशुदा हैं। अलग-अलग परिवारों में उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी दोनों के विवाहेतर संबंध थे। यही कारण है कि महिला के प्रेमी के घर के सामने बैठने से इलाके में काफी बवाल हो गया है।
आरोप है कि महिला के धरने की खबर सुनकर जमीन कारोबारी के परिवार ने घर में ताला लगा दिया। यह खबर मिलते ही पुराने मालदा थाने की पुलिस दोपहर में गोलपारा क्षेत्र स्थित व्यापारी के घर पहुंची। धरने पर बैठी महिला को पुलिस ने आश्वस्त किया है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार गोलपाड़ा क्षेत्र की गृहिणी जयंती कर्मकार (30) शादीशुदा है, लेकिन उसका अपने पड़ोसी सीतेश राजवंशी के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा है। जयंती कर्मकार का दावा है कि पिछले दो सालों से उनके बीच घनिष्ठ संबंध हैं। महिला का आरोप है कि सीतेश राजवंशी ने उससे शादी करने का वादा भी किया था। लेकिन कुछ दिनों से शादी करने को लेकर टाल बहाना कर रहा था। जयंती कर्मकर से शादी न करने का विरोध करते हुए वह इसी दिन सीतेश राजवंशी के घर के सामने बैठ गईं।
जयंती कर्मकर कहती हैं, मेरे पति अब तलाक का केस फाइल करने जा रहे हैं। पहले पक्ष के पति से सारे संबंध टूट गए हैं। परिवार में दो बच्चे हैं। मेरे पड़ोसी सीतेश राजवंशी ने मुझ से शादी करने का वादा किया है। उसने कहा कि वह मेरे नाम पर कुछ जमीन खरीद देगा। लेकिन अब वह शादी नहीं करना चाहता है। इसलिए मैं अपना हक़ हासिल करने के लिए उनके घर के सामने धरने पर बैठ गयी।
हालांकि सीतेश राजवंशी ने इस घटना के बारे में फोन पर बताया, कि वह ऐसे किसी मामले से नहीं जुड़े हैं। वह उस महिला को जानते तक नहीं। इलाके के कुछ लोग पुराने जमीन विवाद को लेकर महिला के मामले में मुझे झूठा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।