Home » मनोरंजन » शाहरुख़ खान की परछाईं बनकर रहती है ये लड़की, करोड़ों रुपए लेती है महीने का चार्ज

शाहरुख़ खान की परछाईं बनकर रहती है ये लड़की, करोड़ों रुपए लेती है महीने का चार्ज

मुंबई । शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया। कहा जाता है कि शाहरुख खान को जितनी सक्सेस मिली है, उसका श्रेय एसआरके की मैनेजर को जाता है। जानिए. . .

मुंबई । शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया। कहा जाता है कि शाहरुख खान को जितनी सक्सेस मिली है, उसका श्रेय एसआरके की मैनेजर को जाता है। जानिए कौन है किंग खान की मैनेजर जो 10 सालों से एक साथ काम कर रही हैं।
शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है। एसआरके के हर परफेक्ट मूव को मैनेज पूजा ददलानी ही करती हैं। पूजा शाहरुख के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल चीजों तक का मैनेज करती हैं। पूजा शाहरुख खान के साथ साल के ज्यादातर दिन 24 घंटे साथ रहती हैं।
जानिए पूजा का नेट वर्थ कितना है
इतनी मेहनत के बाद शाहरुख खान अपनी मैनेजर को अच्छी खासी फीस भी देते हैं। शाहरुख की कोई फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन जाए तो फीस बढ़ भी जाती है। शाहरुख खान की वजह से पूजा ददलानी करोड़ों रुपए फीस के तौर पर कमाती हैं। पूजा का नेट वर्थ 45-50 करोड़ रुपए है।
शाहरुख की साया बनकर रहती है पूजा
इतना नेट वर्थ एक बॉलीवुड एक्टर का भी नहीं होता है। वहीं हर साल पूजा 7 से 9 करोड़ रुपए कमाती हैं। शाहरुख के साथ साथ पूजा का गौरी खान के साथ भी अच्छा तालमेल है। ऐसे में शाहरुख के अलावा पूूजा गौरी की भी कामों का देखरेख करती हैं। खान परिवार की तकलीफें, मुसीबतों में पूजी ददलानी सिचुएशन को लाइट करने में लगी रहती हैं।
ये उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे शाहरुख को ट्रबल से निकलने में मदद करें और उन्हें मैनेज करें। पूजा शाहरुख खान की मैनेजर होने के साथ-साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। शाहरुख खान और गौरी के अलावा पूजा का रिश्ता आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ भी बहुत प्यारा और जॉली किस्म का है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन