इस्लामपुर। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर इलाके में कुछ अपहरणकर्ताओं ने इस्लामपुर से पैसे निकाल कर घर जा रहे दो युवकों का अपहरण कर लिया। दोनों युवकों का घर इस्लामपुर थाने के फकीर वीटा इलाके में है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पता चला है कि मंगलवार को इस्लामपुर थाने के फकीर वीटा इलाके के रफीकुल इस्लाम और मुस्लिम हुसैन नाम के दो युवक शाम को इस्लामपुर से पैसे लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। आरोप है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर इलाके से घर लौट रहे दोनों युवकों को कुछ अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिवार को बुलाया और रुपये की मांग की।
मगर देर रात दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इस्लामपुर थाने के कलुगाच इलाके में उस समय पकड़ लिया, जब अपहरणकर्ता उन्हें मारुति वैन में दूसरी जगह ले जा रहा था। स्थानीय लोगों के साथ हुई हाथापाई में दो अपहरणकर्ता तो भागने में सफल रहे, लेकिन स्थानीय लोगों ने तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़कर इस्लामपुर थाने की रामगंज चौकी को सौंप दिया। इस घटना में मारुति वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बुधवार को युवकों के परिजन शिकायत दर्ज कराने रामगंज चौकी पहुंचे। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय निवासी रामगंज चौकी पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस्लामपुर थाने की रामगंज चौकी की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।