Home » कुछ हटकर » संकोश नदी में जाल में फंसी 25 किलो वजन की मछली , देखने के लिए उमड़ी भीड़

संकोश नदी में जाल में फंसी 25 किलो वजन की मछली , देखने के लिए उमड़ी भीड़

कूचबिहार। पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण कल रात से अचानक नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। इसी वजह से इलाके के लोग नदी में जाल बिछा कर मछली पकड़ने लगे है। मछली पकड़ने के दौरान एक. . .

कूचबिहार। पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण कल रात से अचानक नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। इसी वजह से इलाके के लोग नदी में जाल बिछा कर मछली पकड़ने लगे है। मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे की जाल में फंसी 25 किलो वजनी मछली फंस गई। कौतुहलवश इस मछली को देखने के लिए संकोश नदी के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। असम-बांग्ला सीमा पर स्थित संकोश नदी में 4 से 5 किलो वजन की घरेलू मछलियां ही मिलती है। घरेलू मछली का बाजार भाव 700-800 रुपये प्रति किलो है।
स्थानीय निवासी काजल विश्वास ने कहा कि अंबाबुची के समय में संकोश नदी में घरेलू मछलियां आमतौर पर पाई जाती हैं। भूटान पर्वत में अत्यधिक वर्षा के कारण भूटान पर्वत से अतिरिक्त पानी आ रहा है और संकोश नदी के पानी में मिल रहा है। यह मछली भी पहाड़ी से नीचे आयी होगी। ये मछली आमतौर पर तब पाई जाती है जब नदी का पानी गंदा होता है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन