मालदा। मालदा जिला सीटू और गोजाल ब्लॉक लोकल कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में बीड़ी श्रमिकों को लेकर शुक्रवार शाम एक सभा पंडुआ हाई स्कूल मैदान में की गई। श्रमिकों संगठनों और मालिक पक्ष के बीच हुए समझौते के अनुसार श्रमिकों को 178 रुपये मजदूरी देने की बात है। लेकिन अब तक मजदूरों को समझौते के अनुसार मजदूरी नहीं दी जा रही है। इसी विषय को लेकर सभा में चर्चा की गई।
सभा में निर्णय लिया गया कि अगर समझौते के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती है, तो बड़ा आंदोलन होगा। सभा में सीटू के सचिव मुशर्रफ हुसैन, जिला सभापति आब्दुश सत्तार, जिला नेता अवनी मंडल और अजय खान मौजूद थे।
Post Views: 1