Home » बिजनेस » सिलीगुड़ी : आइसीएआइ की ओर से वेबिनार का आयोजन

सिलीगुड़ी : आइसीएआइ की ओर से वेबिनार का आयोजन

सिलीगुडी.इंस्टिच्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ)के सिलीगुड़ी शाखा की ओर से शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान सर्विस टेक्स व ऑडित में कानूनी दावपेच संबंधी मामले पर चर्चा हुयी. इस वेबिनार के दौरान किसी तरह. . .

सिलीगुडी.इंस्टिच्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ)के सिलीगुड़ी शाखा की ओर से शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान सर्विस टेक्स व ऑडित में कानूनी दावपेच संबंधी मामले पर चर्चा हुयी. इस वेबिनार के दौरान किसी तरह के कानूनी नोटिश का जबाब कैसे दी जाए ,ताकि इस तरह के मामले को बिना किसी कानूनी समस्या से सुलझाया जा सके. इस वेबिनार में सेन्ट्रल कॉन्सिल कोलकात के सदस्य सीए सुशील कुमार गोयल व बेंगलूरू के सीए वेनुगोपाल गेल्ला मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. वहीं ब्रांच के चेयरमैन सीए नरेश अग्रवाल ने वेबिनार की शुरूआती भाषण प्रस्तुत की. वेबिनार का संचालन सीए सुदीप्त भाट्टाचार्य ने किया.

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स