Home » एक्सक्लूसिव » सिलीगुड़ी कॉरिडोर को लेकर बंगलादेश-चीन बना रहें खौफनाक प्लान, चिकन नेक पर सामने आयी यूनुस-जिनपिंग की नई साजिश

सिलीगुड़ी कॉरिडोर को लेकर बंगलादेश-चीन बना रहें खौफनाक प्लान, चिकन नेक पर सामने आयी यूनुस-जिनपिंग की नई साजिश

डेस्क। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से भारत के खिलाफ लगातार ऐसे कदम सामने आ रहे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली की चिंताओं को बढ़ा दिया है। पहले भी बांग्लादेश की ओर से भारत विरोधी साजिशों. . .

डेस्क। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से भारत के खिलाफ लगातार ऐसे कदम सामने आ रहे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली की चिंताओं को बढ़ा दिया है। पहले भी बांग्लादेश की ओर से भारत विरोधी साजिशों के संकेत मिलते रहे हैं और अब एक बार फिर उसके इरादे खुलकर सामने आ गए हैं।
भारत और बांग्‍लादेश के बीच गंगा नदी के पानी के बंटवारे का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस की भारत विरोधी रवैये की वजह से यह मामला और भी जटिल हो गया है।चीन और पाकिस्‍तान जैसे देशों को बांग्‍लादेश में घुसने देने और बीजिंग को भारतीय सीमा के करीब प्रोजेक्‍ट शुरू करने के लिए आमंत्रित करने के यूनुस के कदम पर भारत की पैनी नजर है। यूनुस सरकार ने एक और उकसावे वाला कदम उठाकर अपनी नीयत साफ कर दी है।
बांग्‍लादेश इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। पड़ोसी देश में फरवरी में आम चुनाव होने वाले हैं, जिसमें शेख हसीना या उनकी पार्टी हिस्‍सा नहीं ले सकेगी। दूसरी तरफ, अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस और बीएनपी नेता तारिक रहमान भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने में जुटे हैं। खासकर मोहम्‍मद यूनुस ने नई दिल्‍ली के प्रति शत्रुता को बढ़ाने का जैसे ठेका ले रखा है। यह जानते हुए भी कि इसका अंजाम क्‍या हो सकता है। यूनुस भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं। इसका सबूत कुछ दिनों पहले तब मिला जब बांग्‍लादेश ने चीन के दूत याओ वेन को तीस्‍ता मास्‍टरप्‍लान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। चीनी दूत ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर यानी चिकन नेक के समीप वाले क्षेत्र का दौरा किया। यूनुस सरकार की खतरनाक हरकतों की शृंखला में यह ताजा कदम है। इससे पहले मार्च 2025 में यूनुस ने बीजिंग का दौरा किया था, जहां उन्‍होंने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के सामने ‘7 सिास्‍टर्स’ यानी पूर्वोत्‍तर भारत के 7 प्रदेशों का जिक्र किया था। अब यूनुस ने एक और बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। बांग्‍लादेश ने पद्मा नदी (भारत में गंगा नदी) पर नया बैराज बनाने का ऐलान किया है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच गंगा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर मामला चल रहा है। भारत ने गंगा के पानी के प्रॉपर इस्‍तेमाल को लेकर फरक्‍का बैराज भी बनाया है। साल 1996 में बांग्‍लादेश के साथ पानी बंटवारे को लेकर द्विपक्षीय समझौता हुआ था जो 30 साल के लिए था. इस करार की मियाद इस साल खत्‍म होने वाली है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते अभी तक इसे रीन्‍यू नहीं किया जा सका है।

फरक्का संधि को रीन्‍यू करने पर बातचीत इस साल निर्णायक मोड़ पर

भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा जल बंटवारे से जुड़ी फरक्का संधि को रीन्‍यू करने पर बातचीत इस साल निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंधों में बढ़े तनाव और आपसी अविश्वास के चलते वार्ताएं ठप सी दिखाई दे रही हैं। इसी बीच बांग्लादेश द्वारा गंगा नदी पर एक नया बैराज बनाने की योजना ने रीजनल वॉटर पॉल‍िटिक्‍स में नई हलचल पैदा कर दी है। यह परियोजना न केवल दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित कर सकती है, बल्कि दक्षिण एशिया में जल संसाधनों को लेकर भविष्य की कूटनीति की दिशा भी तय कर सकती है। बांग्लादेश जल विकास बोर्ड (BWDB) ने लंबे समय से अटकी पद्मा बैराज परियोजना को अब अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 50443.64 करोड़ टका (₹37836 करोड़) की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य मानसून के दौरान आने वाले अतिरिक्त जल को संग्रहित कर सालभर देश के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। पद्मा नदी को भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा का ही विस्तार माना जाता है. पद्मा बांग्लादेश की जीवनरेखा कही जाती है. इसपर लाखों लोग निर्भर करते हैं।

फरक्का पर अटकी बात

भारत और बांग्लादेश के बीच 1996 में हुई फरक्का जल संधि इस वर्ष समाप्त हो रही है और इसे नवीनीकरण की आवश्यकता है। यह संधि हर साल 1 जनवरी से 31 मई तक फरक्का बैराज पर गंगा के जल के बंटवारे का प्रावधान करती है, लेकिन बदले हालात में दोनों देशों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। बांग्लादेश चाहता है कि उसे शुष्क मौसम में गारंटीड जल प्रवाह मिले, जबकि भारत अपनी बढ़ती घरेलू जरूरतों, जलवायु परिवर्तन और खासकर पश्चिम बंगाल की मांगों को ध्यान में रखते हुए संधि में संशोधन चाहता है। इन मतभेदों के चलते अब तक ठोस प्रगति नहीं हो सकी है। डाउनस्‍ट्रीम गंगा नदी पर नया बैराज बनाने के बांग्‍लादेश के कदम को भारत पर जारी निर्भरता को खत्‍म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।ढाका अब जल सुरक्षा के मुद्दे पर भारत पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहता और अपने संसाधनों से समाधान तलाशने की कोशिश कर रहा है।

चिकन नेक पर नजर

सिलीगुड़ी कॉरिडोर या चिकन नेक पर चीन की नजर 1962 के युद्ध से ही है. उस वक्‍त भी चीन ने इस कॉरिडोर को बाधित कर भारत को नॉर्थईस्‍टर्न स्‍टेट्स से काटने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा था। शेख हसीना सरकार की तख्‍ता पलट के बाद अब मोहम्‍मद यूनुस की नजर भी चिकन नेक को लेकर टेढ़ी है। वे इस क्षेत्र में लगातार साजिश कर रहे हैं. चिकन से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित लालमोनिरहाट में एयरबेस को अपग्रेड करने के लिए ढाका ने चीन को आमंत्रित किया है। अब तीस्‍ता नदी के बहाने रणनीतिक और सामरिक रूप से महत्‍वपूर्ण इस कॉरिडोर को लेकर साजिश रची जा रही है। दरअसल, चीन पहले से ही बांग्लादेश के साथ तीस्ता मास्टर प्लान में साझेदार है। हाल ही में ढाका में चीन के राजदूत याओ वेन ने उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर क्षेत्र का दौरा किया, जो पश्चिम बंगाल के रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के निकट है। इस दौरे में उनके साथ अंतरिम सरकार की जल संसाधन सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन भी थीं। इससे भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. भारत इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है, क्योंकि चीन की बढ़ती मौजूदगी केवल आर्थिक या तकनीकी सहयोग तक सीमित नहीं, बल्कि इसके व्यापक भू-राजनीतिक मतलब भी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्‍लादेशी वॉटर प्रोजेक्‍ट्स में चीन की भागीदारी से भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक नया रणनीतिक आयाम जुड़ सकता है।

यूनुस की खतरनाक साजिश

यूनुस भारत के खिलाफ पद संभालने के बाद से ही साजिश रच रहे हैं। चीनी दूत के चिकन नेक के पास दौरा करने से पहले मोहम्‍मद यूनुस खुद बीजिंग की यात्रा पर गए थे। चीन दौरे पर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस ने द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से खतरनाक बातें कहीं। यूनुस ने चीन की धरती पर कहा कि इस क्षेत्र के समंदर का एक मात्र गार्जियन ढाका है। चीन को अपने देश में निवेश करने का न्योता देते हुए मोहम्मद यूनुस ने भारत की मजबूरियां गिनाईं और चीन को लुभाते हुए कहा कि उसके पास बांग्लादेश में बिजनेस का बड़ा मौका है। मोहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत के सात राज्य यानी सेवन सिस्‍टर्स चारों ओर से भूमि से घिरे हुए हैं। यह भारत का लैंड लॉक्ड क्षेत्र है. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. भारत ने उनके इस बयान और उनकी मंशा पर पैनी नजर रखे हुए है. इस क्षेत्र में चीन की घुसपैठ से भारत की समस्‍याएं बढ़ सकती हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम