सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक घर से बम बरामदगी की घटना को लेकर शहर में खलबली मच गई। घटना सिलीगुड़ी के कवाखाली बाजार से सटे एक इलाके में सोमवार को हुई। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते किसी ने घर में बम छोड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और सीआईडी की बम डिस्पोजल यूनिट मौके पर पहुंच गई।
इस बीच, जी20 के प्रतिनिधि इस समय शहर में हैं। इसके अलावा 4 अप्रैल को यानी कल अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट है। इन परिस्थितियों में शहर में बम बरामद होने से प्रशासन चिंतित है। फिलहाल बम को निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
Post Views: 0