Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में फूल की दुकान से व्यक्ति का लटका शव बरामद, रहने वाला था फालाकाटा का

सिलीगुड़ी में फूल की दुकान से व्यक्ति का लटका शव बरामद, रहने वाला था फालाकाटा का

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में फूल की दुकान से एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव बरामद होने से इलाके मे मातम छाया हुआ है। सोमवार की सुबह हाश्मी चौक से सटे इलाके में स्थित फूल के दुकान के अंदर से एक व्यक्ति. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में फूल की दुकान से एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव बरामद होने से इलाके मे मातम छाया हुआ है। सोमवार की सुबह हाश्मी चौक से सटे इलाके में स्थित फूल के दुकान के अंदर से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ।
सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह दुकान के मालिक ने जब दुकान खोला, तो देखा की दुकान के भीतर एक कर्मी का शव से लटका हुआ है। इसके बाद घटना की खबर सिलीगुड़ी थाने को दी गयी। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लगे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले ही वह व्यक्ति उस दुकान में काम करने आया था। उसका घर फालाकाटा इलाके में हैं। उसने किस कारण से आत्महत्या किया इसकी जाँच पुलिस कर रही हैं।