सिलीगुड़ी। जीटीए चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद बीजीपीएम के अध्यक्ष अनीत थापा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए आज कोलकाता के लिए रवाना हुए। मंगलवार को वह दार्जिलिंग से बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचें।
यहां पर संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीटीए चुनाव खत्म हो गया है, लेकिन चुनाव के दौरान काफी चुनौतियां आयी थी। मैं मुख्यमंत्री से मिलने कलकत्ता जा रहा हूं, क्योंकि मैं सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।
बीजीपीएम अध्यक्ष अनित थापा ने कहा कि पहाड़वासी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन सभी समस्याओं की जानकारी देने एवं समस्याओं के जल्द समाधान के लिए ही मैं कोलकाता जा रहा हूं।
जीटीए बोर्ड गठन के विषय में पूछने पर उन्होंने ने कहा इसकी जानकारी मैं बाद में दूंगा। वर्तमान में मेरा लक्ष्य पहाड़ में मौजूद विभिन्न समस्याओं के समाधान के तरफ है। वर्तमान में पंचायत प्रणाली की शुरूआत, जीटीए कर्मचारियों को ठीक से प्रबंधित करने की आवश्यकता है। व्यवस्था ठीक होने से सब ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्यपाल की ऑडिट टिप्पणियों का स्वागत किया।