Home » पश्चिम बंगाल » सुबह -सुबह सड़क पर हाथी को टहलते देख दहशत में दिखे ग्रामीण

सुबह -सुबह सड़क पर हाथी को टहलते देख दहशत में दिखे ग्रामीण

सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के ढाकनाजोत इलाके में सोमवार सुबह गजराज को सड़क पर टहलते देख लोग सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कल रात में हाथी कलाबारी जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में मोहल्ले में घुस आया। आज. . .

सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के ढाकनाजोत इलाके में सोमवार सुबह गजराज को सड़क पर टहलते देख लोग सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कल रात में हाथी कलाबारी जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में मोहल्ले में घुस आया। आज सुबह हाथी जंगल में लौट रहा था। इस बीच इलाके के लोग सड़क पर हाथी को गुजरते देख दहशत में आ गए।
बताया जाता है आज सुबह हाथी को रेलवे लाइन पार कर बटारिया नदी को पार करते देखा गया। दूसरी ओर विशालकाय हाथी को देखने और फोटो खिंचवाने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इलाके में देखी गयी।

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी