कूचबिहार। दुकान बंद कर घर जाते समय कुछ बदमाश सोने की दुकान के मालिक के हाथ से सोने के गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना कूचबिहार शहर के तीन नंबर वार्ड के कालाबागान चौपाटी इलाके की है। पूजा से ठीक पहले हुई इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सोने की दुकान के मालिक मुकुल पोद्दार ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उनके हाथों से बैग छीन कर फरार हो गए। उनके बैग में करीब 10 लाख रुपये के सोना व चांदी के आभूषण और 45 हजार नकद रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही कूचबिहार कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0