Home » पश्चिम बंगाल » हाथियों का तांडव लगातार जारी : अब मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को हाथी ने कुचला

हाथियों का तांडव लगातार जारी : अब मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को हाथी ने कुचला

  सिलीगुड़ी । मॉर्निंग वॉक पर निकला एक युवक आज आचनक से लापता हो गया था। बाद में सड़क किनारे से उसका शव बरामद किया गया। मृतक का नाम जमुना महतो है। वह हाथीघिसा के चनापट्टी इलाके का रहने वाला. . .

 

सिलीगुड़ी । मॉर्निंग वॉक पर निकला एक युवक आज आचनक से लापता हो गया था। बाद में सड़क किनारे से उसका शव बरामद किया गया। मृतक का नाम जमुना महतो है। वह  हाथीघिसा के चनापट्टी इलाके का रहने वाला था।
गुरुवार की सुबह नक्सलबाड़ी के अटल के पास नेशनल हाईवे के किनारे उसका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में  हड़कंप मच गया। नक्सलबाड़ी  पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के  परिजनों को शक था कि हाथी के हमले से युवक की मौत हुई है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हाथियों का तांडव लगातार जारी हरी है, पिछले एक महीने में ही सिलीगुड़ी के पासवर्ती इलाकों में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है।