जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के बारो पेटिया ग्राम पंचायत के गौड़िकन क्षेत्र में गुरुवार तड़के भाई के साथ तीस्ता नदी के तट पर बादाम के खेत में काम करने गया, तभी हाथियों के झुंड वहां पहुंचा। हाथियों को देख छोटा भाई भाग निकला लेकिन बड़ा भाई सागर दास (24) की हाथी के हमले में मौत हो गयी।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में विगत 2 माह से जंगली हाथियों का झुण्ड विचरण कर रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले वहां बादाम खेत में काम करने गयी एक महिला को भी हाथियों ने कुचल डाला था। सागर दास को तुरंत जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही बेलकोबा रेंज के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना के संबंध में एक वन अधिकारी ने कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है, हम सरकार के नियमों के अनुसार जल्द से जल्द मुआवजे की व्यवस्था कर रहे हैं।” वहीं क्षेत्र निवासी जितेन दास ने बताया कि 2 माह से हमारे क्षेत्र में हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गयी थी लेकिन वन विभाग बेखबर है। घटना को लेकर गांव में रोष व्याप्त है। .