Home » पश्चिम बंगाल »  हाम्रो पार्टी को लगा बड़ा झटका, 230 परिवार बीजीपीएम में हुए शामिल

 हाम्रो पार्टी को लगा बड़ा झटका, 230 परिवार बीजीपीएम में हुए शामिल

दार्जिलिंग। हाम्रो पार्टी में टूट का सिलसिला जारी है। इस बीच 230 परिवार हाम्रो पार्टी छोड़कर भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ( बीजीपीएम ) में शामिल हो गए। केशव राज पोखरियाल के नेतृत्व में रेलिंग कैजले के 230 परिवार भारतीय गोरखा. . .

दार्जिलिंग। हाम्रो पार्टी में टूट का सिलसिला जारी है। इस बीच 230 परिवार हाम्रो पार्टी छोड़कर भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ( बीजीपीएम ) में शामिल हो गए। केशव राज पोखरियाल के नेतृत्व में रेलिंग कैजले के 230 परिवार भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हो गए हैं। दार्जिलिंग में जज बाजार में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक बैठक में  230 परिवारों ने  बीजीपीएम  का दामन थामा ।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन