Home » मनोरंजन » अमिताभ बच्चन ने धड़ाधड़ किए तीन ऐसे ट्वीट, फैंस को हुए परेशान, पूछा- आपके कोड वर्ड का क्या राज है?

अमिताभ बच्चन ने धड़ाधड़ किए तीन ऐसे ट्वीट, फैंस को हुए परेशान, पूछा- आपके कोड वर्ड का क्या राज है?

डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी पोस्ट्स से सबको हैरान कर देते हैं। आधे से ज्यादा पब्लिक तो कन्फ्यूजिया जाती है कि वह कहना क्या चाहते हैं। जो कह भी रहे हैं, उसका संदर्भ क्या. . .

डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी पोस्ट्स से सबको हैरान कर देते हैं। आधे से ज्यादा पब्लिक तो कन्फ्यूजिया जाती है कि वह कहना क्या चाहते हैं। जो कह भी रहे हैं, उसका संदर्भ क्या है। अक्सर देर रात ट्वीट करके सबका माथा घुमाने वाले एक्टर ने 6 दिसंबर को तीन ट्वीट्स किए, जिसका न सिर समझ आया और न ही पैर। लोगों ने जमकर चुटकी ली और अपने-अपने मायने निकालकर रिएक्ट करना शुरू कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने 6 दिसंबर की सुबह 10:01 बजे लिखा, ‘T 5587 – आते हैं।’ इस पर लोगों ने रिएक्ट किया। और मजेदार रिएक्शन लिखे। एक ने कहा, ‘रास्ते से वडा पाव लेते आना।’ एक ने लिखा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं सर।’ एक ने रेखा की फोटो शेयर कर लिखा, ‘ये तो आपने 52 साल पहले भी कहा था मुझसे।’ एक ने पूछा, ‘रेखा जी के घर जा रहे हैं क्या?’

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर बोले लोग- माल फूंक लिया?

दूसरा ट्वीट उन्होंने दोपहर 1:20 बजे किया, ‘T 5587(i) – आ गये! क्या कर लोगे? हैं।’ इस पर लोगों ने फिर से रिएक्ट किया। एक ने कहा, ‘हम कुछ नहीं करेंगे सर। बस जयाजी तो मत बोल देना ये बात।’ एक ने लिखा, ‘कुछ दिन से आप जया जी से ही बात कर रहे हो?’ एक ने लिखा, ‘डॉलर शतक मारने वाला है, कुछ बोल दो पिछली सदी के महानायक!’ एक ने लिखा, ‘जलसा में भोजन करेंगे।’ एक ने लिखा, ‘लगता है कि सद्दी के महानायक ने किसी भंगार गली वाला माल फूंक लिया है।’

नहीं समझ आईं अमिताभ की बातें, किया सरेंडर

वहीं, तीसरा ट्वीट कुछ मिनट बाद यानी 1:22 बजे किया। और लिखा, ‘T 5587(ii) .. सालों साल पहले भी हुआ था , निष्फल रहा , अब भी यही होगा!!! निष्फल।’ ये भी लोगों के सिर से उड़ गया। समझ नहीं आया कि क्या कहना चाह रहे हैं। एक ने लिखा, ‘कहना क्या चाहते हो?’ एक ने लिखा, ‘निष्फल रहे तो अभिषेक और श्वेता कैसे हो गए?’ एक ने लिखा, ‘जया जी को समझाने की कोशिश।’ एक ने पूछा, ‘आपके इन कोड का क्या राज है।’ एक ने तो सरेंडर करते हुए कहा, ‘अमिताभ जी की बाते वही समझे वही जाने।’

Web Stories
 
नाक या कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें? गाय को घी वाली रोटी खिलाने से खुल जाएगी किस्मत रोज नाश्ते में ब्रेड-ऑमलेट खाने से क्या होता है? वूलन कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट हैक्स बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए ऐसे खाएं सहजन की पत्तियां