Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आखिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें कहां जाकर थमेंगी?, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े दाम, चुनाव के बाद कुल 6.40 रुपए की बढ़ोतरी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। चुनावी चुप्पी के बाद फिर सुरसा के मुंह की तरह खुला तेल कम्पनियों की मुंह बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम गुरुवार को 10 दिन में 9वीं बार बढ़े। गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले 10 दिन के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। इससे सरकार की तरफ से नवंबर में दिवाली के मौके पर दिया गया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी खत्म हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 101.81 रुपये प्रति लीटर और 93.07 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की बढ़ोतरी) हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत 84 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 116.72 रुपए प्रति लीटर और 100.94 रुपए है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए (76 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल की कीमत 97.52 रुपए (76 पैसे की बढ़ोतरी) , जबकि कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और डीजल की कीमत 96.22 रुपए हो गई है।
भरपाई पर उतरीं तेल कंपनियां
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत 13 साल 8 महीने के उच्चतम स्तर 139.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। चुनाव के दौरान कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे, इसलिए उसकी भरपाई अब शुरू कर दी गई है
20 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम
क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
मूडीज ने किया था दावा- धीरे-धीरे बढ़ेंगे दाम
पिछले दिनों मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। लगातार दो दिन 80-80 पैसे बढ़ने पर मूडीज ने कहा था कि इससे संकेत मिलता है पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.