Home » लेटेस्ट » आग से मकान जल कर खाक

आग से मकान जल कर खाक

अलीपुरदुआर। शनिवार सुबह अलीपुरदुआर के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमावर्ती बारूईपाड़ा इलाके में एक घर में आग लग गई। आग में मकान जल कर खाक हो गया। खबर‌ पाकर मौके पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग. . .

अलीपुरदुआर। शनिवार सुबह अलीपुरदुआर के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमावर्ती बारूईपाड़ा इलाके में एक घर में आग लग गई। आग में मकान जल कर खाक हो गया। खबर‌ पाकर मौके पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग को काबू में किया। उनका कहना है कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम