अलीपुरदुआर। शनिवार सुबह अलीपुरदुआर के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमावर्ती बारूईपाड़ा इलाके में एक घर में आग लग गई। आग में मकान जल कर खाक हो गया। खबर पाकर मौके पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग को काबू में किया। उनका कहना है कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी।
Post Views: 1