Home » खेल » ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री और थल सेना प्रमुख ने दी उपाधि

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री और थल सेना प्रमुख ने दी उपाधि

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद से उन्होंने लगातार इंटरनेशनल मंच पर देश का मान बढ़ाया. वहीं अब नीरज चोपड़ा को रक्षा. . .

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद से उन्होंने लगातार इंटरनेशनल मंच पर देश का मान बढ़ाया. वहीं अब नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई. नीरज 26 अगस्त 2016 को नायब सूबेदार के पद पर एक जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए. इन वर्षों में, उन्होंने रैंक में उन्नति की है साल 2021 में सूबेदार और 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति प्राप्त की.

नीरज को मिल चुके हैं कई नेशनल अवॉर्ड

नीरज चोपड़ा को उनके गौरवशाली करियर और उपलब्धि के लिए कई नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें साल 2018 में अर्जुन पुरस्कार, साल 2021 में खेल रत्न और टोक्यो 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय सेना का सर्वोच्च शांतिकालीन पुरस्कार परम विशिष्ट सेवा पदक मिला. साल 2022 में नीरज को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लिया था भाग

हाल ही में नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था, लेकिन यहां वे पदक नहीं जीत पाए थे. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे थे.
इस विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के दूसरे खिलाड़ी सचिन यादव ने भी हिस्सा लिया था, जिनका प्रदर्शन नीरज चोपड़ा से भी शानदार रहा था. सचिन ने यहां 86.27 मीटर का थ्रो किया था, लेकिन सचिन भी यहां पदक से चूक गए थे.