Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

केएमसी चुनाव में 3 बजे तक 52% मतदान, धांधली के खिलाफ राज्यपाल से मिलेगा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। कोलकाता नगर निगम में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान के दौरान दोपहर तीन बजे तक 52 % मतदान हुआ है। इस बीच, बीजेपी, माकपा और कांग्रेस के उम्मीदवार और समर्थक लगातार मतदान के दौरान हिंसा और बूथ जाम करने का आरोप लगे रहे हैं।
विरोधी राजनीतिक दलों का कहना है कि जिस तरह से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे मतदाता घरों से निकलने से घबरा रहे हैं इसलिए वोटिंग कम हो रही है। भाजपा का आरोप है कि लोगों को मतदान करने जाने से तृणमूल कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता रोक रहे हैं। दूसरी तरफ तृणमूल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। तृणमूल के एक नेता ने कहा कि सुबह काफी ठंड होने की वजह से लोग मतदान करने नहीं निकले। जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा। गौरतलब है कि सुबह नौ बजे तक सिर्फ नौ प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था बैठे। कोलकाता नगर निगम में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान हिंसा और धांधली का आरोप लगाते हुए बंगाल बीजेपी के नेता और विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी शाम छह बजे राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। उनके साथ बंगाल बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी होगा. राज्यपाल ने मतदान के दौरान निष्पक्ष चुनाव की फरियाद की थी।
कोलकाता नगर निगम के 75 नंबर वार्ड से वाममोर्चा प्रत्याशी फैयाज अहमद खान पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला किया। उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हमले के प्रतिवाद में फैयाज अहमद खान ने खिदिरपुर इलाके की सड़क पर धरने पर बैठ गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुबह से ही उनके इलाके में तृणमूल के लोग बाहर से गुंडे बुलाकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे। खबर मिलने पर वे जब मेरीन हाउस स्थित बूथ पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तृणमूल के लोग बूथ पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उन्हें मारा-पीटा। उनके चुनाव एजेंट की भी पिटाई की गई। वे किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और अपनी कार में बैठे। उन लोगों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की। फैयाज अहमद खान ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है और मूकदर्शक बनी हुई है। गौरतलब है कि फैयाज अहमद खान कोलकाता नगर निगम के पूर्व पार्षद रहे हैं।
बता दें कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 144 वार्डों के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक महज नौ फीसद मतदान हुआ है। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के सभी 144 वार्ड में रविवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डालना शुरू कर दिया। मतदान के लिए लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पूरे कोलकाता और आसपास के शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.