अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के लगभग 50 करोड़ रुपये के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने शहरव्यापी अभियान चलाया। शनिवार को सहकारी संस्था के प्रबंधक तृप्तिकाना चौधरी समेत सूर्य नगर इलाके के कुछ घरों में तलाशी अभियान चल रहा है.
सीबीआई के अधिकारी कई टीमों में बंट गए और अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सीबीआई के आलाधिकारी सहकारी कर्मचारी अधिकारियों के घर जाकर मैराथन पूछताछ कर रहे हैं. जांच टीम में महिला सदस्य भी हैं.
जांचकर्ता सुबह करीब छह बजे डीआरएम कार्यालय से सटे इलाके में गये. वहां से वे कई समूहों में बंट गए और सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ताओं के घरों की तलाशी और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में सीबीआई अधिकारियों ने पीड़ित लोगों से भी बात की है।
Post Views: 0