Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

क्या है पार्थ की करीबी मोनालिसा का बांग्लादेश कनेक्शन ? शेख हसीना के साथ तस्वीर वायरल

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अर्पिता के बाद अब ईडी की नजर पार्थ के बाकी करीबियों पर है। इसमें एक नाम मोनलिसा दास का सामने आया है। पार्थ की ही एक करीबी सहयोगी रहीं बैसाखी बनर्जी ने खुलासा करते हुए बताया था कि जिस भी जिले में पार्थ की संपत्ति है, वहां उनकी एक प्रेमिका जरूर है। बैसाखी ने खुलासा किया कि मोनालिसा अर्पिता से बड़ी खिलाड़ी हैं। उसका बांग्लादेश से गहरा नाता है। वहीं अब मोनालिसा दास और पार्थ चटर्जी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ फोटो सामने आई है। इससे साबित होता है कि मोनालिसा का बांग्लादेश से कितना मजबूत कनेक्शन है।
दरअसल पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों से अब तक लगभग 50 करोड़ कैश, 4 करोड़ की ज्वैलरी, 20 मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। ईडी लगातार अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ कर रही है। कई बैंक खातों को भी सीज किया जा चुका है। वहीं अब इस मामले में एक नया नाम मोनालिसा दास का सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद ईडी मोनालिसा दास को भी रडार पर ले सकती है। बीजेपी भी कई बार मोनालिसा दास का नाम ले चुकी है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि मोनालिसा दास पार्थ चटर्जी की करीबी है और उसके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
बार-बार बांग्लादेश जाने की वजह?
उन्होंने दावा किया था कि मोनालिसा दास पेशे से प्रोफेसर हैं और उनके पास 10 फ्लैट हैं। हालांकि मोनालिसा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। इतना ही नहीं, मोनालिसा दास पर यह भी आरोप लग रहा है कि उनके संबंध बांग्लादेश से हैं। वो अक्सर बांग्लादेश आती-जाती रहती थीं। ऐसे में पड़ोसी देश में आखिर बार-बार जाने की क्या वजह है, इसकी भी जांच हो सकती है। वहीं एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह और पार्थ चटर्जी एक साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ दिख रही हैं।
बंगाली विभाग की प्रमुख हैं दास
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोनालिसा दास के पास बीरभूम के शांतिनिकेतन में करोड़ों की कीमत के कई फ्लैट हैं, यहां तक कि अर्पिता मुखर्जी से मोनालिसा दास के बारे में भी पूछताछ की गई थी। साथ ही उनकी प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में मोनालिसा दास बंगाली विभाग की प्रमुख हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पार्थ चटर्जी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं।
किराए के मकान में रहती थीं मोनालिसा
बताया जा रहा है कि मोनालिसा कभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एसबी गोराई रोड पर विवेकानंद पल्ली में किराए के मकान में रहती थी। इस मामले में ईडी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अर्पिता मुखर्जी और मोनालिसा दास के पास इतनी बड़ी संपत्ति कहां से आई। इसके पीछे पार्थ चटर्जी की भूमिका है या नहीं? और अगर ऐसा है तो इसमें पार्थ की भूमिका कितनी मजबूत है?


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.