हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी20 क्रिकेट मैच के टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी देखने को मिली। हैदराबा जिमखाना ग्राउंड में ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ में अचानक भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि भगदड़ और लाठीचार्ज में कम से कम 26 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि 25 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है।
हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन ने ऐलान किया था कि जिमखाना ग्राउंड में 3 हजार ऑफलाइन टिकट बेचे जाएंगे। इसके बाद सुबह से ही यहां 30 हजार क्रिकेट फैन इकट्ठा हो गए। अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस डीएस चौहान के मुताबिक टिकट काउंटर पर कतार बनवाने के के लिए क्रिकेक असोसिएशन ने ठीक से प्रबंध नहीं किया था। इसका परिणाम यह हुआ कि भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब वे सभी खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने कहा, जब भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया तो अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा और लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें भी कुछ लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं।
बता दें कि एचसीए ने सीमित टिकट बेचने का ही ऐलान किया था लेकिन क्रिकेट फैन्स की भीड़ एक किलोमीटर लंबी लग गई। इसीलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बुधवार सुबह से ही लोग जिमखाना ग्राउंड में एचसीए के कार्यालय में पहुंच रहे थे। सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन टिकट की बिक्री नहीं हो सकी। बहुत सारे लोग गेट फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। चौहान ने कहा कि एचसीए ने भीड़ इकट्ठी कर ली लेकिन पीने के पानी तक का प्रबंध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि एचसीए के इस कदम की जांच की जाएगी और अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी। खेल मंत्री वी श्रीनिवास ने एचसीए के साथ बैठक बुलाई है।
Comments are closed.